विशेष गुण
उसे विवक्षित वस्तुओं जो मग्न हो तथा “ये वह है” इस प्रकार का ज्ञान कराने वाले विशेष गुण है, जैसे द्रव्य के प्रतिनियत ज्ञान आदि गुण । चेतना गुण जीव का ही है, शेष पाँच द्रव्यों में असम्भव होने से जीव को ही प्रगट करता है। इस प्रकार विशेष गुणों के भेद से द्रव्यों का भेद जाना जाता है। विशेष गुणों के द्वारा द्रव्य विशेष सिद्ध किया जाता है। अवगाहना हेतु गतिहेतुत्व स्थितित्व, वर्तना हेतुत्व, रूप-रस- गंध आदि हेतुमत्ता, चेतनत्व इत्यादि विशेष गुण हैं।