विरुद्धराज्यातिक्रम
विरुद्ध जो राज्य वह राज्य में किसी प्रकार का विरोध होनेपर मर्यादा का न पालना विरुद्धराज्यातिक्रम है। यदि वहाँ अल्प मूल्य में वस्तुएँ मिल गयी तो उन्हें मँहगा बेचने का प्रयत्न करना अर्थात् ब्लैकमार्केटिंग करना विरुद्धराज्यातिक्रम है। न्याय मार्ग को छोड़कर अन्य प्रकार से वस्तु ली गई है, इसलिए यह अतिचार है।