विपरीत दृष्टांत
साध्य के विरुद्ध धर्म से विपरीत वैधर्म्य उदाहरण होता है। जैसे- शब्द अनित्य है। उत्पत्यर्थ वाला होने से जो उत्पत्ति धर्म वाला नहीं होता है, वह नित्य देखा गया है। जैसे- आकाश, आत्मा, काल आदि । जो-जो अग्निवाला नहीं होता वह वह धूम वाला नहीं होता, जैसे तालाब। तालाब आदि व्यतिर दृष्टांत है क्योंकि उससे साध्य और साधन के अभाव व्यतिरेक का ज्ञान होता है ।