प्रतिमा
श्रावक की ग्यारह श्रेणियां । ये हैं― दर्शन प्रतिमा, व्रत प्रतिमा, सामायिक प्रतिमा, प्रोषधोपवास प्रतिमा, सचित्तत्याग प्रतिमा, रात्रिभुक्तित्याग प्रतिमा, ब्रह्मचर्य प्रतिमा, आरंभत्याग प्रतिमा, परिग्रहत्याग प्रतिमा, अनुमतित्याग प्रतिमा और उद्दिष्ट त्याग प्रतिमा । वीरवर्द्धमान चरित्र 18-36-72
1. मूर्ति । इनका निर्माण चक्रवर्ती भरत के समय में ही आरंभ हो गया था । स्वयं भरत ने कैलाश पर्वत पर सर्वरत्नमय दिव्य मंदिर बनवाकर उसमें पाँच सौ धनुष ऊँची जिनेश की प्रतिमा स्थापित करायी थी । पद्मपुराण 52. 1-5, 98-63-65
Related Entries
Tag:शब्द