पर्याप्तिकाल
जब तक श्वांसोच्छवास पर्याप्ति पूर्ण न होई तब तक शरीर पर्याप्ति काल श्वांसोच्छवास पर्याप्ति पूर्ण भए, जब तक भाषा पर्याप्ति पूर्ण न होई तब तक आनापान पर्याप्तिकाल, भाषा पर्याप्ति पूर्ण भए पीछें सर्व अवशेष आयु प्रमाण भाषा पर्याप्ति कहिए । प्रत्येक पर्याप्ति पूर्ण होने का काल अन्तर्मुहूर्त है और एक साथ सभी पर्याप्तियाँ पूर्ण होने का काल भी एक अन्तर्मुहूर्त है।