दाता
श्रद्धा, शक्ति, भक्ति, विज्ञान, अलुब्धता, क्षमा और त्याग ये सात गुण जिसमें पाए जायें वह दाता प्रशंसनीय है अर्थात् दान देने वाला श्रद्धा आस्तिक्य बुद्धि को कहते हैं दान देने में आलस्य नहीं करना यह शक्ति नाम का गुण है पात्र के गुणों का आदर करना यह भक्ति है दान देने आदि के क्रम का ज्ञान होना यह विज्ञान है दान देने की प्रबल भावना को अलुब्धता कहते हैं सहनशीलता होना क्षमा गुण है और उत्तम द्रव्य दान में देना सो त्याग है । पात्र में ईर्ष्या न होना, त्याग में विषाद न होना, देने की इच्छा करने वाले में तथा देने वालों में या जिसने दान दिया है सबमें प्रीति होना, कुशल अभिप्राय, प्रत्यक्ष फल की आकांक्षा न करना, निदान नहीं करना, किसी से विसंवाद नहीं करना आदि दाता की विशेषताएँ हैं।