असंयम
जीव- हिंसा से और इन्द्रिय-विषयों से विरक्त नहीं होने को अविरति या असंयम कहते हैं। असंयम दो प्रकार का है- प्राणि- असंयम और इन्द्रिय – असंयम । पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, वनस्पति और त्रस जीवों की हिंसा रूप छह प्रकार का प्राणि- असंयम है। स्पर्श, रस, गंध, रूप, शब्द और मन जनित असंयम रूप छह प्रकार का इन्द्रियअसंयम है।